हाईटेक हुए सटोरिये, डिजिटल हुआ सट्टा और लेनदेन, सफेदपोश शामिल बड़े अवैध कारोबार के पीछे
बेरोजगार युवाओं को बर्बाद करने वाला आईपीएल सट्टा अब शहर के नामचीन व्यापारियों को मालामाल कर रहा है फिर चाहे बात हरे कृष्णा जपने वाले सराफा कारोबारी की हो या फिर बात की जाए खुद को बंटी-बबली का बंटी समझने वाले मोबाइल विक्रेता की सब आईपीएल के सट्टे में बंद कमरे में दाव लगा रहे हैं कुछ तो खेलने के साथ खिलाने के शौकीन हो चले, इन नामचीन तथा कथित सफेदपोस के अलावा शहडोल जिले में आठ बड़े बुकी सक्रिय हैं तो तीन बड़े सरगना भी इन बुकी सहित अन्य छोटे-बड़े बुकी के माध्यम से बेटिंग की इस धंधे को अंजाम दे रहे हैं।
शहडोल। शहर के नाम चिन व्यापारी राजनीतिक रासु की दुशाला ओढ़ कर आईपीएल के सट्टे पर न सिर्फ अपनी किस्मत आजमा रहे हैं बल्कि उन्होंने वेटिंग करने वालों की एक टीम सोशल मीडिया के माध्यम से खड़ा कर ली है ऑनलाइन हो रहे आईपीएल के सट्टे में हमारे तक 30 में आठ बड़े नाम निकलकर सामने आए हैं जो की बड़े पैमाने पर चौकी चाको पर दावा लगवा रहे हैं तो वही बड़े पैमाने की रकम को काले से सफेद करने में स्थानी सफेदपोश व्यापारियों का भी महत्वपूर्ण योगदान है ऐसा नहीं है कि सारे व्यापारी इस खेल में शामिल है लेकिन कुछ विशेष व्यापारी व्यापारियों की साख पर बट्टा लगाते हुए सत्ता में किस्मत आजमा रहे हैं।
सक्रिय बुकी, लाखों की बेटिंग
आईपीएल सट्टे का सुरूर अवसर चढ़कर बोलने लगा है जिसमें बड़े सरगना से लेकर छोटे बुकी एजेंट तक महीने भर चलने वाले आईपीएल में करोड़पति हो जाते हैं तो सट्टा लगाने वाले कई लखपति सड़क पर भी आ जाते हैं, आप चाहे बात शहडोल के सूरज, रोहित की की जय फिर बात बुढार के संजय और नीरज की हो हर गेंद पर दावा लगवाने वालों की कमी शहडोल जिला मुख्यालय और कोयलांचल में नहीं है फिर चाहे बात यश की हो रोहित की हो या विक्रम की या फिर नाम चिन्ह नाम शुभम बंटी या अन्य हों इस खेल में 1 दर्जन से अधिक बड़े नाम शामिल हैं।
पर्दे के पीछे मुख्य सरगना
वही सट्टे के इस अवैध कारोबार में पहन के पीछे से बड़े सरगना बुकी एजेंट के माध्यम से प्रतिदिन करोड़ की बेटिंग को अंजाम देते है जिनमें कुछ सरगना तो ऐसे हैं जो इस अवैध धंधे से संन्यास लेने की बात का है पड़ोसी जिले में ठीहा बना स्थानीय पुलिस को चकमा देखकर बेटिंग धंधे को अंजाम दे रहे हैं, तो वहीं कुछ ऐसे भी है जो वेटिंग के इस कारोबार के लिए होटल, किराए के मकान आदि का सहारा लेकर धंधे को अंजाम दे रहें। कुछ बुकि चालाकी से काम लेते हुए शहडोल जिले को छोड़कर सीमा के अन्य जिले से होटल के किराए के कमरे से बुकी के माध्यम से धंधा चला रहे हैं।
सटोरियों का दुबई कनेक्शन
शहडोल के अधिकांश सटोरिया शहडोल मूल के दुबई निवासी सट्टा किंग सनपाल के कनेक्शन और नेटवर्क से जुड़े हुए हैं, यही नहीं कथित दुबई के सट्टा किंग की कई बेनामी प्रॉपर्टी शहडोल जिला मुख्यालय में स्थित है और उसी के नेटवर्क के लोग शहडोल में आईपीएल सीजन में अरबों का दाव लगाते हैं, इसके अलावा दुबई के ही एक अन्य सत्ता किंग का गृह और नेटवर्क भी शहडोल में एक्टिव है तो वही शहडोल के व्यापारी इन दोनों अलग-अलग नेटवर्क से जुड़े हुए हैं और बड़े पैमाने पर आईपीएल में व्यापार के आड़ में बैटिंग का कारोबार करते हैं। इतना ही नहीं इन व्यापारियों का एक लंबे अरसे से जीएसटी चोरी सहित काला सफेद और सूदखोरी हवाला में सक्रिय रहने का भी इतिहास रहा जिसकी चर्चा हम अगले एपिसोड में करेंगे।
डिजिटल हुआ आईपीएल सट्टा कारोबार
मोबाइल और इंटरनेट के इस जमाने में सटोरिया भी डिजिटल हो चले हैं कुछ ने तो ऐप का सहारा लिया और बेटिंग के लिए जिला संभाग स्तर पर अपना ऐप लॉन्च कर दिया और धड़ल्ले से कानून की पहुंच से दूर रहकर कारोबार संचालित कर रहा है तो वहीं बड़े पैमाने पर सट्टा कारोबार से जुड़े व्यापारी और नेट, सोशल मीडिया व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम के माध्यम से अवैध सट्टा कारोबार की धधकती आग में अपनी रोटी सेक रहे हैं।
0 Comments