सोहागपुर टी आई भूपेंद्रमणि पांडेय की कार्यप्रणाली डेक्कन फैक्ट्री मामले में संदेह के घेरे में..!!
उद्योग- धंधे, कारखाने और एसईसीएल की खदाने नहीं सुरक्षित,कबाड़ माफिया को शहडोल पुलिस का संरक्षण.!!
सोहागपुर पुलिस के संरक्षण में धनगवा में चल रही थी अवैध कोयला खदान, दंपति की मौत बेटियां हुई यतीम
26 जनवरी 2023 की रात बेस कीमती कल पुरुषों की लालच में कबाड़ माफिया ने बंद पड़ी एसेंशियल की खदानों में 7 लोगों को कबाड़ चोरी करने उतरा गैस रिसाव हुआ और सात लोग कल की गर्त में समा गए मामला गरमाया दोषियों पर कार्यवाही हुई.. पैसे का लालच देकर युवाओं को बंद खदान में झोंकने वाले कथित मुख्य आरोपी आरिफ पर मुकदमा दर्ज हुआ और जिला बदर की कार्यवाही भी की गई लगभग दो वर्ष कथित माफिया इस कारोबार से दूर रहा और अब पुनः धनपुरी में कबाड़ की तीन संचालित दुकानें बंद करा कर एकाधिकार फिर सात लोगों की मौत के मुख्य आरोपी आरिफ को दुकान बग़ैहा नाला धनपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत लगभग सप्ताह भर पूर्व से संचालित कराई गई ओर फिर बंद पड़ी कोयला खदानों से खेल शुरू होने की तैयारी है।
शहडोल। देश भक्ति और जन सेवा की कसम के विपरीत मानो कबाड़ माफिया के सामने सोहागपुर पुलिस नतमस्तक हुई यही कारण है कि ढाई सौ में 50 चोरी के रोलर जप्त कर पुलिस ने सस्ती लोकप्रियता बटोरी और बाद में अन्य चोरी के माल की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी ने कार्यवाही की जहमत नहीं उठाई, बताया यह भी जाता है कि सोहागपुर पुलिस के संरक्षण में ही अवैध कोयले का कारोबार डाला नवलपुर और आसपास के क्षेत्र में संचालित था जहां कथित वसूली भाई को तैनात कर वसूली की जाती थी और हाल ही में एक दंपति की खदान धसकने से मौत हो गई बहरहाल मामला रफा दफा कर दिया गया और अब दूसरा मामला डेक्कन फैक्ट्री का निकल कर सामने आया जहां डकैती लूट को चोरी का नाम दिया गया और कबाड़ माफिया पर रहमत बरसते हुए ढाई सौ में से 50 रोलर जप्त कर खाना पूर्ति की गई। प्रतीत होता है कि शहडोल पुलिस की बड़े हादसे का इंतजार में है और कथित मैनेजमेंट किंग से मिलकर मैनेजमेंट की मियाद शहडोल जिले में इस कदर लिखी जा रही है कि जिला बदर से लौटे कबाड़ माफिया अनीश की वापसी करा कर आरिफ जैसे हत्यारों को फिर संरक्षण दिया जा रहा है।
धनपुरी में खुली मौत की दुकान
प्राप्त जानकारी के अनुसार बंद खदान में कबाड़ चोरी के दौरान गैस रिसाव से सात लोगों की मौत के मामले में मुख्य आरोपी जो जिला बदरपूर्ण करने के बाद भी लगभग 2 वर्षों से अंडरग्राउंड था उसे कथित कबाड़ माफिया अनीश ने फिर मैनेजमेंट किंग के सहारे धनपुरी में मैदान में उतारा है और कथित स्विफ्ट गाड़ी फिर रात को मजदूर लेकर बंद खदानों की इर्द-गिर्द घूम रही है, बताया जाता है कि स्थानीय पुलिस से कथित मैनेजमेंट किंग ने सेटिंग बनाई और पप्पू, पार्षद जैसे तीन दुकानों को बंद कराकर बगैहा नाला के समीप नई दुकान का संचालन प्रारंभ किया गया। ऐसे में वह दिन दूर नहीं जब पुनः कबाड़ माफियाओं के मंसूबों से बैंड खदानों से बेस कीमती लोहा निकालने के फेर में कई बेरोजगार युवाओं की जान दाव पर लगाई जाएगी जिसकी जिम्मेदारी कथित कबाड़ माफिया और स्थानीय पुलिस की होगी।
सीएम के मंसूबों पर पलीता
एक और प्रदेश के मुखिया मध्य प्रदेश में निवेश लाने की तैयारी में जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं दूसरी ओर कबाड़ माफिया शहडोल में आ रहे निवेश पर सेंध लगाने पर उतारू है पूर्व में कबाड़ माफियाओं ने करोड़ों की लागत से बनी एथेनॉल फैक्ट्री पर धावा बोला था और अब डेक्कन फैक्ट्री को निशाना बनाया है और स्थानीय पुलिस दोनों ही मामलों में खानापूर्ति तक सीमित है... मुख्य आरोपी का नाम दबाने से लेकर फरार आरोपियों की गिरफ्तारी न करने जैसे गंभीर आरोप सुहागपुर पुलिस पर है इसके अलावा सूचना मिलने पर भी थाना प्रभारी की ठोस कार्यवाही ना होना यह स्पष्ट करती है कि कथित माफिया ने चांदी की चुनर थाना प्रभारी को उड़ा रखी है और चुनर की फेर में थाना प्रभारी कथित कबाड़ माफियाओं के हमझोली प्रतीत हो रहें है। गौर तलब है कि डेक्कन फैक्ट्री हो या आने वाले अन्य निवेश लाने में संवेदनशील कलेक्टर और उनकी टीम ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी।
एसपी और आईजी से कार्यवाही की दरकार
जिले में लगातार बढ़ रही चोरियों और तेजी से फलफूल रहे अवैध कबाड़ कारोबार पर अंकुश लगाने आवश्यकता है संवेदनशील जिले और संभाग के अधिकारियों के ठोस कदम उठाने की,क्योंकि जिस प्रकार से निचले स्तर पर मैनेजमेंट साठगांठ की मियाद लिखी जा रही है उससे कभी भी कोई बड़ा हादसा या गंभीर वारदात हो सकती है, फिर चाहे वह वारदात किसी कारखाने की हो या बंद पड़े कोयला खदान की....साथ ही ठोस कार्यवाही और नकेल कसने की आवश्यकता इसलिए भी है कि ताकि शहडोल पुलिस की साख पर लग रहे बट्टे का समय रहते निपटारा किया जा सके अन्यथा यह दिन दूर नहीं जब पुलिस की कार्यवाही के भयमुक्त आक्रांत कबाड़ माफिया के लबे हाथ अधिकारियों और पत्रकारों के गिरेबान तक पहुंचेंगे।
इनका कहना है
जानकारी आपके माध्यम से संज्ञान में आई है इस प्रकार की किसी दुकान खोलने की कोई जानकारी नहीं है ना ही हमने आरिफ की दुकान खुलवाई है और न ही हमारे द्वारा किसी का कारोबार बंद कराया गया है अगर ऐसा है तो ठोस कार्यवाही की जाएगी।
ख़ेम सिंह पेंद्रो
थानाप्रभारी, धनपुरी
(उद्योगधंधों में जिलाबदर कबाड़ माफियाओं द्वारा लगाई जा रही सेंध को लेकर हमारी टीम द्वारा संवेदनशील कलेक्टर से दूरभाष में संपर्क करने का प्रयास किया गया किन्हीं कारणों से संपर्क नहीं हो पाया)
0 Comments