बंद पड़ी खदान में कबाड़ के फेर में गई थी सात लोगों की जान, फिर किसी गंभीर हादसे का है क्या इंतजार..
जिला बदर पूर्ण कर लौटे माफिया ने उद्योग धंधों को बनाया निशाना, डेक्कन फैक्ट्री चोरी मामले में पुलिस की भूमिका संदेह के घेरे में
एक ओर कलेक्टर और शहडोल जिला प्रशासन शहडोल में उद्योगधंधे स्थापित करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं जिसका नतीजा हुआ कि डेक्कन फैक्ट्री फिर शुरू होने को हुई तो कबाड़ माफिया ने ग्रहण लगा दिया पुलिस के अनुसार ढाई सौ लोहे के बेसकीमती रोलर चोरी हुए बरामद मात्र 50 हुए वही सोमवार मंगलवार की दरमियानी रात हमारी टीम द्वारा अन्य 190 रोलर परिवहन की सूचना दी गई तो थानाप्रभारी ने पहले तो कहा टीम भेजता हूं किंतु माफियाओं के सामने बेबस प्रतीत होते थानाप्रभारी ने ना टीम भेजी और फोन काटना भी शुरू कर दिया। गौरतलब है की पूर्व में कबाड़ माफिया ने करोड़ों की एथेनॉल फैक्ट्री को भी निशाना बनाया था जिस पर कंपनी मलिक ने लिखित शिकायत थाना प्रभारी को सौंपी थी।
‘‘मीडिया हब शहडोल’’
शहडोल। मध्य प्रदेश के मुखिया सीएम मोहन यादव प्रदेश भर में इन्वेस्टमेंट लाने के प्रयास से करोड़ों अरबों रुपए खर्च कर चुके हैं.. सीएम के नक्शे कदम पर चलते हुए कलेक्टर केदार सिंह ने अपनी टीम के साथ शहडोल के विकास के लिए जी तोड़ मेहनत किया अन्य उद्योग धंधों को लाने के लिए इन्वेस्टमेंट मीट में व्यापारियों को एकल विंडो सुविधा सहित अन्य सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन मिला लेकिन शायद संवेदनशील कलेक्टर को यह मालूम नहीं था की उनके अपने जिले के पुलिस विभाग ही अप्रत्यक्ष रूप से उनके मंसूबों पर पानी फेरने का काम करेगा, इन्वेस्टमेंट मीट के पूर्व बंद पड़ी डेक्कन फैक्ट्री को लेकर मीडिया ने सवाल उठाए थे तो आवश्यक सहयोग देकर देकर फैक्ट्री पुनः संचालित कराने की बात जिला प्रशासन द्वारा कही गई थी । और जब डेक्कन फैक्ट्री पुनः संचालित होने को हुई लाखों करोड़ों के मशीनरी कल पुर्जे ले गए तो पुलिस के संरक्षण में पल रहे कबाड़ माफियाओं ने इस पर सेंध लगा दी।
क्या हुआ था डेक्कन फैक्ट्री में
प्राप्त जानकारी के अनुसार डेक्कन फैक्ट्री गोरतरा में तैनात सुरक्षा कर्मी को हथियारबंद चोरों ने जान का भय दिखाकर कमरे में बंद कर डेक्कन फैक्ट्री को पुनः संचालित करने के लिए ले गए 250 रोलर के प्लेट और रॉड करीब 1 दर्जन हथियार बंद कबाड़ माफियाओं ने लूट लिए.. जिसकी सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने तफ्तीश चालू की और महज 50 रोलर जप्त कर कार्यवाही पूर्ण की गई हालांकि इस कार्यवाही को खानापूर्ति का नाम भी दिया जा रहा था। इस कार्यवाही के दौरान मुख्य कबाड़ माफिया जिला बदर से लौटे अनीस का नाम भी सुर्खियों में रहा कि पूरा घटनाक्रम उसके संरक्षण में अंजाम दिया गया है बताया यह भी गया की बयान में अनीश जानू एवं अन्य का नाम भी आया लेकिन पुलिस ने ठोस कदम नहीं उठाए।
सूचना के बाद भी नहीं दी दबिश..
प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन के इन्वेस्टमेंट लाने की मेहनत पर लगता ग्रहण को मद्देनजर रखते हुए हमारी टीम ने जब इस मामले की तफ्तीश शुरू की तो सूत्रों के हवाले से यह बात निकलकर सामने आई की डेक्कन फैक्ट्री मामले में सोहागपुर पुलिस ने कार्यवाही तो की लेकिन हाई लेवल का मैनेजमेंट जो की 6 अंकों में बताया गया सफल रहा और गुर्गों तक कार्यवाही सीमित रही जिला बदर से लौटे कबाड़ माफिया अनीश जो इन दिनों जिले का सरगना है को इस मामले में सुरक्षित रखा गया तो वही थाना प्रभारी ने यह बात कही कि मामले में जांच जारी है अभी और कार्यवाही होगी जांच के आधार पर किंतु सोमवार मंगलवार की दरमियानी रात हमारी टीम द्वारा जब थाना प्रभारी सोहागपुर श्री पांडे को दूरभाष में सूचना दी गई की बटुरा से 190 रोलर वाया अनूपपुर 16 चका सीजी पासिंग ट्रक से भेजे जा रहे हैं या ट्रक बटुरा में ही खड़ा है तो थाना प्रभारी ने पहले तो टीम भेजने की बात कही बाद थाना प्रभारी ने फोन काटना प्रारंभ कर दिया जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि इन्वेस्टमेंट लाने शांति व्यवस्था बनाने और देशभक्ति जन सेवा की कमन वादों से सोहागपुर पुलिस का कोई संबंध नहीं है।
इन्वेस्टमेंट पर माफिया का बट्टा..
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बटुरा में अवैध कारोबार का बड़ा गढ़ बनाया गया है जहां बड़े पैमाने पर एक बार फिर चोरी की वारदातों को अंजाम देकर माल खपाने का सिलसिला जारी है जिसकी कमान जिला बदर से लौटने के बाद बुढ़ार में दर्ज हुए मामले के बाद फरार रहे अनीश को जमानत के बाद सौंप दी गई है, गौरतलब है कि पूर्व में अनीश को शांति व्यवस्था के मद्देनजर जिला बदर किया गया था तो वहीं बुढ़ार में आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध होने के बाद पुनः जिला बदर की कार्यवाही करनी बताई जा रही थी लेकिन यह कार्यवाही भी ठंडे बस्ते में चली गई और अंततः अनीश को जिले की कमान सौंप दी गई। गॉड तालाब है कि इसके पूर्व भी कथित कबाड़ माफिया ने चोरों की गैंग नव स्थापित उद्योग पतासी के एथेनॉल फैक्ट्री पर भी धावाबोला था जिसकी लिखित शिकायत सोहागपुर थाने में दर्ज कराई गई थी।
इनका कहना है
सोहागपुर थाना प्रभारी द्वारा कार्यवाही न करने का मामला आपके माध्यम से संज्ञान में आया है,आप मुझे सूचना दिया करिए कार्यवाही की जाएगी। डेक्कन फैक्ट्री चोरी मामला मेरे संज्ञान में है त्वरित कार्यवाही के निर्देश जारी किए गए थे जिस पर 45 रोलर जप्त किए गए आगे की जांच और आवश्यक कार्यवाही भी की जाएगी।
राघवेंद्र द्विवेदी
डीएसपी मुख्यालय
शहडोल, पुलिस
0 Comments