अजब गजब शहडोल.. लकड़हारे को बाघ ने बनाया शिकार,तो प्रेस नोट में ये लिखा वनमण्डल अधिकारी ने
शहडोल : अजब है शहडोल, गजब है शहडोल और गजब है यहां के वन वर्दीधारी.. जब दिखाई काम में नाकारी तो राजा ने उठाई लकड़ी चोरी रोकने की जिम्मेदारी..!! बीते सप्ताह में दो लोगों की शहडोल मुख्यालय से महज 10 किलोमीटर के अंतराल में बाघ के हमले से मौत हो चुकी है शहडोल के एक कोने से बाघ शहडोल के दूसरे कोने तक पहुंच जाता है और विभाग और स्थानीय लोगों को इसकी खबर नहीं होती और जब रविवार की सुबह एक लकड़हारे को बाघ अपना शिकार बनाता है तो जिम्मेदार वन मंडल दक्षिण के अधिकारी प्रेस नोट जारी करते हैं और उसमें लिखते हैं की मौका मुआयना में पाया गया की छत विक्षत शव के लगभग 50 मीटर दूर साइकिल पर लकड़ी की 5- 6 बल्लियां लदी हुई थी... जिसका तात्पर्य यह निकाला जा रहा है कि विभाग यह कहना चाहता है कि चुकी लकड़हारा लकड़ी चोरी कर रहा था उसकी गलती थी इसलिए बाघ ने उसे अपना शिकार बनाया। इसके अलावा प्रेस नोट में प्रमुखता से यह भी उल्लेख किया गया कि मृतक अकेले जंगल गया शायद यह भी उसकी गलती है चलिए मान लिया शेर सामने आया तो मानवद्वंद की स्थिति निर्मित हुई मतलब लकड़हारा खुद शेर से लड़ने गया था शायद वह विभाग के अधिकारी यह भी कहना चाह रहे होंगे खैर बिना हस्ताक्षर का यह प्रेस नोट सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसको लेकर विभाग की कार्यशैली पर कई सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं और ऐसा पहले भी हो चुका है जब दक्षिण वन मंडल शहडोल और शहडोल का वन विभाग सुर्खियों में रहा है फिर चाहे मामला तेंदुए के हमले का हो या बाघ के लकड़हारों को मौत के घाट उतारने का बहरहाल प्रेस नोट वायरल है जिसको देखकर कहकहे लगाए जा रहे हैं...!!
अपील : सावधान रहें सतर्क रहे.. बाघ मूवमेंट की सूचना समय रहते मिलेगी इस भरोसे में ना रह कर हमेशा चौकन्ने रहें।
0 Comments