अवैध शराब का गढ़ बन रहा शहडोल जिला ठेकेदारों से पार्टनरशिप के चर्चे हो रहे आम
क्या यह मान लिया जाए की आबकारी अधिकारी सतीश कश्यप ही ठेकेदार से अवैध शराब की पैकारी कराते हैं बीते दिनों जयसिंहनगर शराब दुकान से भारी मात्रा में बोलेरो से शराब लोड कराने पैकारी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था जिसकी जानकारी सतीश कश्यप को लगने पर उन्होंने जांच और कार्यवाही की बात कही थी लेकिन न जाने ऐसा क्या हुआ कि साहब ने मीडिया के सवालों का जवाब देने से बचने का नया तरीका निकाला और फोन उठाना बंद कर दिया, जबकि मामले में सहायक आबकारी आयुक्त रीवा आलोक खरे का कहना है कि इस संबंध में कार्यवाही के लिए वह आबकारी अधिकारी को निर्देश करेंगे।
शहडोल। शहडोल जिले में ब्यौहारी बाणसागर से लेकर दूसरे छोर अनूपपुर तक लगभग 100 दुकानों में अवैध पैकारी पर आबकारी विभाग की चुप्पी तो ठीक थी लेकिन उसके बाद जयसिंह नगर शराब दुकान के वायरल वीडियो पर भी जांच की बात कहने के बाद सतीश कश्यप की चुप्पी कई सवालों को जन्म दे रही है बताया जाता है कि इस समय शहडोल का आबकारी विभाग मेरी मर्जी की तर्ज पर संचालित हो रहा है साहब का जिसे मन हुआ उसे प्रभाव दिया नहीं तो एक ही को कई प्रभाव दे दिए और जिस ठेकेदार को छह उपकृत कर दिया जिसे चाहा साइडलाइन कर दिया। इस बीच साहब के जयसिंहनगर शराब ठेकेदार से साइलेंट पार्टनरशिप की चर्चा भी आम हुई मानो तभी के बाद से साहब ने जयसिंहनगर मामले में चुप्पी साध ली है।
वायरल हुआ था वीडियो
बीते दिनों जयसिंहनगर शराब दुकान बस स्टैंड जयसिंहनगर से भारी मात्रा में शराब की खेप प्राइवेट स्थानीय बोलेरो वाहन में लोड करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था वायरल वीडियो में यह बताया जाता रहा कि प्रतिदिन भारी तादाद पर शराब की खेप दुकान से ले जाकर आसपास के गांव में खफाई जाती है वायरल वीडियो के बाद हमारी टीम ने मामले में खबर लगाकर जानकारी आबकारी अधिकारी सतीश कश्यप को दी सतीश कश्यप अपने मामले में बात करने जांच करने और कार्यवाही करने की बात कही लेकिन कार्यवाही तो अब तक कुछ दिखाई नहीं दी बस सब का फोन उठाना बंद हो गया बहरहाल मामले में खबरों का सिलसिला जारी है।
प्रशासन की साख पर बट्टा
आबकारी विभाग की उदासीनता और शराब ठेकेदारों पर मेहरबानी न सिर्फ जिला प्रशासन की साख पर बट्टा का काम कर रही है अपितु संवेदनशील वर्तमान कलेक्टर केदार सिंह की लोकप्रियता पर भी प्रभाव डालती प्रतीत हो रही है..!! संवेदनशील कलेक्टर के अधीनस्थ आबकारी विभाग आता है बताया जाता है कि कलेक्टर द्वारा साफ़ निर्देशित किया गया है किसी प्रकार का अवैध कार्य अथवा भ्रष्टाचार कलेक्ट्रेट की किसी भी शाखा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा एवं कड़े फटकार व निर्देश भी विभागों को लगाए गए हैं बावजूद इसके आबकारी विभाग की उदासीनता और ठेकेदारों पर मेहरबानी से संवेदनशील कलेक्टर की लोकप्रिय छवि पर बट्टा लगता प्रतीत हो रहा है।
क्या सच है पार्टनरशिप की चर्चा
बताया जाता है कि जैसीनगर शराब दुकान पर आबकारी अधिकारी सतीश कश्यप की विशेष मेहरबानी है इन मेहरबानियों के बीच डीसी रीवा आबकारी की टीम शहडोल जिले के जयसिंहनगर शराब दुकान पर छापा मार कार्यवाही करती है और सील करने की कार्यवाही की जाती है लेकिन आबकारी अधिकारी को फिर भी किसी प्रकार की कमी कथित ठेकेदार पर नजर नहीं आती इस बीच यह चर्चा जोरों से आम है कि कथित रंजीत और भोला गुप्ता से आबकारी अधिकारी साइलेंट पार्टनरशिप में काम कर रहे हैं यही कारण है कि अपना नुकसान बचाने कथित शराब ठेकेदार पर सब कार्यवाही नहीं करते।
इनका कहना है
जानकारी आपके माध्यम से संज्ञान में आई है इस संबंध में आबकारी अधिकारी सतीश कश्यप से मैं बात करता हूं और कार्यवाही हेतु निर्देशित करता हूं।
आलोक खरे
डीसी आबकारी आयुक्त, रीवा
(इस संबंध ने आबकारी अधिकारी सतीश कश्यप से दूरभाष में संपर्क साधा गया तो उनका फोन नहीं उठा। )
0 Comments