ऑटो रिक्शा चालकों ने शहडोल में निकाली रैली, पूर्व की भांति निशुल्क पार्किंग की रखी मांग
शहडोल : बीते 25 वर्षों से शहडोल जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन शहडोल रेलवे स्टेशन में ऑटो रिक्शा की पार्किंग निशुल्क रही है किसी प्रकार का कोई शुल्क ऑटो रिक्शा चालकों से नहीं लिया जाता रहा है वहीं वर्तमान में जहां शहडोल रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण हो रहा है तो नवीनीकरण प्लान के दौरान ऑटो रिक्शा पार्किंग स्थल चिन्हांकित करने को लेकर भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ प्रोंपी सिंह एवं विभाग प्रमुख राजेश सिंह परिहार के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन शहडोल से रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और ज्ञापन सौंप कर रिक्शा चालकों ने अपनी समस्या निराकरण की मांग जिला प्रशासन शहडोल से रखी।
यह था ज्ञापन में
भारतीय मजदूर संघ जिला शहडोल द्वारा मंडल रेल प्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मंडल बिलासपुर व जिला प्रशासन शहडोल को सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया की श्रीमान सन् 2000 से 2024 तक ऑटो रिक्शा स्टैण्ड मेन गेट के सामने व्यवस्थित तौर पर संचालन हेतु निःशुल्क जारी किया गया था,सर्व ज्ञापित है कि ऑटो रिक्शा जैसे वाहनों को शासन द्वारा पूर्णतः शुल्क मुक्त रखा गया है चाहे वह टोल टैक्स वैरियर हो या अन्य कहीं भी शासन द्वारा प्रयोजित स्थल एवं ऑटो रिक्शा चालकों द्वारा विभिन्न गली-मोहल्लों व गांवों से दिन-रात सवारी लाकर स्टेशन में अपनी सेवायें प्रदान करते हैं। (अतः ऑटो चालक भी अपने आपको रेलवे का एक आर्थिक अंग मानते हैं) इसके साथ ही शहडोल के संभाग बनने के उपरांत ऑटो संचालकों में वृद्धि हुई है, जिस कारण लगभग 100 से 200 ऑटो हमेशा बनी रहती है। आरपी.एफ. थाना के सामने व गेट नं. 02 के पास जो पार्किंग स्थल है, उक्त स्थल का टेण्डर कई दशकों से दू-व्हीलर फोर व्हीलर के लिए हुआ है एवं अन्य और कोई वाहन की पार्किंग का पैसा वहाँ लगता है।अतः श्रीमान् जी से नम्र निवेदन है कि रेलवे स्टेशन नवीनीकरण प्लान 2024-25 के तहत निःशुल्क ऑटो रिक्शा स्थल को चिन्हांकित कराने की महान् कृपा करें, जिसके लिये भारतीय मजदूर संघ शहडोल सदैव आपका आभार व्यक्त करता है।
ये रहे मौजूद
रैली एवं ज्ञापन देने के दौरान प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ प्रोंपी सिंह, शहडोल विभाग प्रमुख राजेश सिंह परिहार, अभिषेक पांडे अध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ शहडोल, हरिमोहन साहू ऑटो संघ शहडोल, रामचरण सिंह, सचिव राकेश मांझी सहित सैकड़ो ऑटो चालक कार्यकर्ता एवं अन्य मौजूद रहे।
0 Comments