सट्टे की गर्त में फंस रही युवा पीढ़ी, बड़ी कार्यवाही की दरकार
शहडोल : रुपए 1 के एवज में 80 का लालच देकर युवा पीढ़ी को सट्टा के गर्त में धकेल रहे सट्टा किंग आशु साहू को संवेदनशील पुलिस अधीक्षक ने प्रतिवेदन पेश कर कर जिला बदल कर दिया, कयाश लगाई जा रही थी कि इसके बाद जिला मुख्यालय में धड़ल्ले से चल रहे सट्टा कारोबार पर अंकुश लगेगा लेकिन फोटो फ्रेम की आड़ में सत्ता के कारोबार को बीते कई वर्षों संचालित करने वाले गगन द्वारा हाईटेक होकर अंडरग्राउंड रहते हुए शहडोल जिला मुख्यालय का सट्टा बाजार टेकओवर करने की चर्चाएं निकलकर सामने आ रही हैं बताया जा रहा है कि लगभग एक दर्जन गुर्गो को तैनात कर गगन ने मोबाइल फोन के माध्यम से व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम को हथियार बनाते हुए सट्टा मार्केट का कारोबार आंसू से टेकओवर किया है। कहते हैं कि चोर चोरी से जाए पर हेरा फेरी से न जाए जिला बदर के बाद मिल्कियत जाने का भय आंसू को भी सता रहा है तो वही बताया यह भी जाता है कि जिला बदल के बाद भी कल्याणपुर में करोड़ों के बने ऐशगाह से आशु गगन द्वारा किया जाए सट्टा बाजार के टेकओवर को रोकने की भरसक प्रयास कर रहा है जबकि नियमत है आंसू को शहडोल जिले और सीमावर्ती जिलों में प्रवेश ही निषेध है।
प्रतिदिन लाखों का उतारा चुकारा
सत्ता किंग आशु साहू के साथ साथ गगन पर भी बताया जाता है की सट्टे के दर्जनों अपराध हैं, बावजूद इसके आंसू के जिला बदर के बाद भी गगन के हौसले पस्त नहीं हुए और गगन में बड़े पैमाने पर अवैध सट्टा कारोबार को टेकओवर करना शुरू कर दिया है जिसमें प्रतिदिन लाखों का उतारा और चुकारा गगन द्वारा गुर्गों के माध्यम से कराया जा रहा है हालांकि पहले गगन दुकान में बैठकर सट्टा काटने का कार्य करता था लेकिन अब उसने अंडरग्राउंड रहते हुए बड़ा साम्राज्य और नेटवर्क फैला लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतिदिन लगभग 10 से 13 लाख के बीच में शहडोल में सट्टे का उतारा चुकारा बीते एक सप्ताह से गगन के माध्यम से हो रहा है। ऐसे में पुलिस को चाहिए कि आंसू की भांति ही गगन की सट्टा कारोबार को भी लेकर ठोस कदम उठाए जाएं।
बीट प्रभारी नहीं पड़ रहा भारी
सूत्र बताते हैं कि कथित सत्ता किंग गगन पर भी स्थानीय पुलिस की कड़ी नजर है, न जाने क्यों बीट प्रभारी सट्टा के इस टेक ओवर की खबर ईमानदार थाना प्रभारी तक नहीं पहुंचने देते, जबकि यह जग जाहिर है कि जिस काम से युवा पीढ़ी गलत रास्ते पर चलती है उसे कम से थाना प्रभारी कोतवाली को सख्त गुरेज है। और इस क्रम में यदि यदा कदा सूचना मीडिया के माध्यम से ईमानदार प्रभारी तक पहुंचती भी है तो छोटा-मोटा सटोरिया कहकर बीट प्रभारी अपना पल्ला झाड़ लेते हैं और झाड़े भी क्यों ना क्योंकि सूत्रों के अनुसार सोमवार और मंगलवार को प्रति सप्ताह बीट प्रभारी कुछ क्षणों के लिए गगन से मिलते हैं अब इस बीच क्या वार्ता होती है इसकी पुष्टि हम नहीं करते।
0 Comments