इधर विचारपुर अल्ट्राटेक के पास अवैध प्लाटिंग की चल रही थी जांच, उधर मोबाइल विक्रेता ने ब्यौहारी में शुरू किया ठगी का खेल
शहडोल : शहडोल जिला मुख्यालय में तत्कालीन कलेक्टर तरुण भटनागर द्वारा अवैध प्लाटिंग पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई थी जिसमें विचारपुर अल्ट्राटेक कोल माइंस के समीप कथित मोबाइल विक्रेता भू माफिया सुभाष द्वारा बड़े पैमाने पर अवैध प्लाटिंग और लगभग आधा सैकड़ा अवैध प्लाट बिक्री करने का मामला प्रकाश में आया था जिसकी जांच अभी विचाराधीन है एक और जहां एसडीएम न्यायालय में जांच जारी है वहां दूसरी और कथित भूमाफिया सुभाष ने अपना अनुभाग बदलते हुए ब्यौहारी में बड़े पैमाने पर अवैध प्लाटिंग का खेल शुरू कर दिया है बताया जाता है कि लगभग दो दर्जन अवैध प्लाट ब्यौहारी में कथित भूमाफिया सुभाष द्वारा बिक्री किए गए हैं तो वहीं यह खेल अनवरत चला आ रहा है, हालांकि सुभाष को जिला प्रशासन का भाई तो है यही कारण है कि उसने अपना अनुभाग बदला है लेकिन हौसले इस कदर बुलंद है कि व्यवहारी में धड़ल्ले से कॉलोनाइजर और रेरा एक्ट को धता बताकर बड़े पैमाने पर अवैध प्लाटिंग कर प्लांट का विक्रय किया जा रहा है ऐसे में जिला प्रशासन को चाहिए कि कॉलोनाइजर एक्ट के तहत कथित भूमिया सुभाष पर मुकदमा दर्ज किया जाए।
मुख्यालय में बेचे आधा सैकड़ा प्लाट
बताया जाता है कि अल्ट्राटेक के समीप कथित पटवारी से साठगांठ कर सुभाष द्वारा अवैध रूप से बिना लाइसेंस के कॉलोनी काटकर लगभग आधा सैकड़ा प्लाट विक्रय किए,जिसमें प्रति प्लाट की दर से पटवारी की हिस्सेदारी थी यही कारण है की पटवारी महोदय नामांतरण के लिए प्रतिवेदन पर प्रतिवेदन प्रस्तुत करते रहें। और जब मीडिया के माध्यम से इस आशय की जानकारी शहडोल कलेक्टर को लगी तो पाबंदी और कार्यवाही की जद में आए सुभाष ने स्वयं को समाज में दिवाला बताकर अवैध प्लाटिंग की नई दुकान ब्यौहारी क्षेत्र में खोल ली और अब धड़ल्ले से अवैध रूप से प्लाट विक्रय किया जा रहे हैं ।
0 Comments