शहडोल। संभागीय मुख्यालय से लगा कल्याणपुर जहां केंद्रीय विद्यालय, विध्यकालेज, विवेकानंद कालेज, महर्षि स्कूल, अभयानंद संस्कृत महाविद्यालय स्टेट बैंक सेंट्रल बैंक, महिला बाल विकास विभाग, कृषि विज्ञान केन्द्र, हनुमान मंदिर जैसे मुख्य स्थान है वहीं मेडिकल ड्रग्स इंजेक्शन टैबलेट व स्मैक जैसे नशे की कारोबार चल रही है सूत्र बताते हैं की पंचायत से जुड़ी महिला, अतुल, दीपू, दीप भंगी, भोलू, बादल जैसे लोग नशे का कर रहे कारोबार, नयी युवा की पीढ़ी व बच्चे सभी पहुंच रहे हैं मेडिकल ड्रग्स में नवरात्र में भरमार विक्री अब दीपावली पर दिन हो य रात होटल व पान ठेला टपरा के आस पास व ठाडीपाथर, महर्षि स्कूल के आस पास व कोईलारी नदी के आस पास साथ में आन लाइन जोरो पर विक्री, मृत्यु की मुख में समा रहे बच्चे व युवा वर्ग, शहडोल नशे का गढ़ बनता जा रहा क्या होगा शहडोल का। हाल ही में सामूहिक बलात्कार हुआ, चोरी कोईलारी में, हत्या नदी में लाश, गांजे की खेप, स्मैक बरामद, मेडिकल ड्रग्स इंजेक्शन टैबलेट, हाल ही में कल्याणपुर में एक नाबालिग बच्ची के साथ रेप, क्या कारण है कि कल्याणपुर नशे व अपराध की ग्राफ पर वृद्धि कर रहा है। बताया जाता है कि एकादशी तुलसी विवाह के दिन और रात नशे का यह कारोबार कर गुना रफ्तार के साथ चल रहा है ऑनलाइन स्मैक और इंजेक्शन की डिलीवरी जोरों पर की जा रही है जिस पर कथित भंगी और भोलू का सबब पूरे जोरों पर है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि यदि ड्राई नशे के तस्करों पर समय रहते नकेल नहीं कसी गई तो नशे में बेकाबू 14 से 16-18 वर्ष के युवा यदि किसी बड़ी वारदात को अंजाम देते है तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा।
नशा और इंस्टाग्राम का क्या कनेक्शन
नशे के सौदागर जिन युवा वर्गों की हम बात कर रहे हैं इन युवा वर्गों का नशे के साथ-साथ इंस्टाग्राम से कुछ खास कनेक्शन है कनेक्शन यह है की ऑनलाइन की जमाने में एक तो यह इंस्टाग्राम से पहले नशे का सौदा बिक्री कर रहे हैं दूसरा कट्टा, पिस्टल, फैंसी धारदार चाकू जैसे हथियार के साथ इसमें स्मैक, इंजेक्शन आदि की फोटो भी इंस्टाग्राम में अपलोड कर रहे हैं मानो इन युवाओं को लगता है कि यह एक ट्रेंड है जिससे उनकी धाक उनके दोस्तों के बीच अच्छी बनती है।
0 Comments