पुलिस ने कार्यवाही के नाम पर की सिर्फ कोरमपूर्ती,कलेक्टर ने जिलाचिकित्सालय में कराया भर्ती
शहडोल: इंसानियत पर हैवानियत का सुर इस कदर सवार है कि इंसान दया ,क्षमा, प्यार , अपनत्व ,मानवता को भूल कर अपना ही नहीं समाज का भी पतन करने में उतारू है । जिले के एक गांव में हैवानियत ने जोर जोर से कहकहे लगाए होंगे जब एक माशूम बच्ची को पड़ोस में रहने वाली एक महिला के पेट मे बच्चे होने की बात इतनी महंगी पड़ी की पड़ोसी महिला और एक पड़ोसी संवेदनाशीलता की सारी हदें पार करते हुए माशूम बच्ची को बंद कमरे में हाथ पैर बांध गर्म चिमटे से एक बार नही 2 बार नही बल्कि सैकड़ो बार पूरे शरीर मे जला दिया ,जिससे बच्ची की हालत गंभीर है । पुलिस कार्यवाही से नाराज बच्ची की माँ न्याय पाने के लिए
अधिकारियों के कार्यलय के चक्कर लगा रही ।
मामला जिले के जयसिंहनगर थाना अंतर्गत ग्राम कानड़ी खुर्द निवासी 15 वर्षीय खुशी गुप्ता अपने सहेली से पड़ोस में रहने वाली प्रीतू गुप्ता के पेट मे बच्चा किसका है यह बात कही और पड़ोसी प्रीतू को यह बात पता चला की खुशी ने उसके पेट मे पल रहे बच्चे के बार मे कुछ बात कही फिर क्या था दबंग महिला संवेदना की सारी हदें पार करते हुए पड़ोस में रहने वाले माता गुप्ता के साथ मिलकर पहले तो माशूम को एक कमरे हाथ पैर बांध मारपीट किया इतने में भी जब मन नही भरा तो उसे गैस में चिमटा गर्म कर उसके पूरे शरीर को जला दिया । मुख्य रूप से माशूम का मुंह जला दिया यह कहते हुए इसी मुह मेरे बारे में बाते करती हो । माशूम के साथ की गई दसरिन्दगी से घायल बच्ची की हालत ज्यादा गंभीर हो गई है ।
पुलिस ने की कोरमपूर्ती
मामले की पीड़िता और उसकी माँ ने जयसिंहनगर थाने में शिकायत की पुलिस ने प्रीतू व माता के खिलाफ मामाल तो कायम कर लिया है लेकिन माता गुप्ता क्षेत्र का प्रभावशाली होने के कारण पुलिस गिरफ्तारी करने से कतरा रही जिससे पीड़ित मा और बेटी निराश होकर पुलिस अधिकारी व कलेक्टर कार्यालय के चक्कर लगा रही है । पुलिस के मामले की गम्भीरताल से नही लेने पर नाराज बच्ची व माँ कलेक्टर कार्यालय पहुच कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई , मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर शहडोल ललित दाहिमा ने इस मामले में तत्काल कार्यवाही करने के लिए एसडीएम को निर्देशित किये साथ ही जयसिंहनगर टीआई को दोषियो के विरुद्ध कार्यवाही कर गिरफ्तारी के भी निर्देश दिए है ।
इनका कहना है
कलेक्टर के निर्देश अनुसार पीड़िता को जिला चिकित्सालय में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश जारी किए गए हैं।
सतीश राय
एसडीएम जयसिंहनगर
0 Comments